मध्य प्रदेश: शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

भोपाल: मध्य प्रदेश के शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के 77 में से 34 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आए कर्मचारियों में अधिकतर की तैनाती MLA रेस्ट हाउस में थी. इन सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद आरटीपीसीआर भी कराया गया था.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी 55 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. जिनकी रिपोर्ट शनिवार तक आनी है. शीतकालीन सत्र से पहले इतनी ज्यादा संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा सकते में है.

300 कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट
विधानसभा सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए 300 लोगों का टेस्ट कराया गया है. इतनी ज्यादा संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में 1 दिन का सत्र बुलाने का फैसला लिया जा सकता है.

विधायकों का आज लिया जा रहा है सैंपल
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर 2020 से शुरू हो रहा है. वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले विधायकों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग आज की जा रही है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें