IND vs AUS: KL Rahul को झटका, चोट की वजह से Border-Gavaskar Trophy से हुए बाहर

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाकी मैचों में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को खेलते हुए देख पाएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. राहुल की कलाई में लगी चोट की वजह से वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने बयान में कहा,’केएल राहुल (KL Rahul) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बीते शनिवार के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नेट प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल को बाईं कलाई में मोच आ गई है. ये विकेटकीपर-बल्लेबाज सीरीज के बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए मौजूद नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए 3 हफ्तों का वक्त लगेगा.’

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने प्रेस रिलीज में आगे कहा, ‘ अब वो भारत वापस लौट जाएंगे और फिर वो बेंगुलरु (Bengaluru) के राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) की तरफ रवाना होंगे, जहां चोट से उबरने के लिए रिहैबिलिटेशन (Rehabilitation) में जाएंगे.’

मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके अलावा चौथा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा में आयोजित किया जाना है. एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न में शानदार जीत दर्ज की थी. ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें