लिमिटेड ओवर टीम में नहीं हुआ सिलेक्शन तो R Ashwin ने खोले अपने दिल के राज

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में भारत को इंग्लैंड के ऊपर 3-1 से सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अश्विन (R Ashwin) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के शानदार प्रदर्शन को देख कर ऐसा माना जा रहा था कि अब लिमिटेड ओवर टीम में भी अश्विन की वापसी होगी. लेकिन ऐसा हो ना सका. अब इसी मुद्दे पर खुद अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया है.

अश्विन ने कही ये बात
व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी के सवाल पर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि ये सवाल हंसी के योग्य हैं. अश्विन ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता है. जब भी मेरे वनडे टीम में वापसी या टी 20 टीम में वापसी या फिर सफेद गेंद के सपनों के बारे में पूछा जाता है तो मुझे यही लगता है कि ये प्रश्न हंसी के योग्य हैं.’

लोगों के सवालों की चिंता नहीं

अश्विन (R Ashwin) ने आगे कहा कि उन्हें लोगों के सवालों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘लोगों को क्या सवाल पूछना, उनकी क्या राय है, मैं इसके बारे में सोचकर चिंतित नहीं हूं. फिलहाल मैं ये सोचता हूं कि मैं जितनी भी बार मैदान में खेलने के लिए जाऊं, वहां से अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ वापस आऊं.’

लिमिटेड ओवर टीम में अश्विन की वापसी मुश्किल
भारत की लिमिटेड ओवर टीम में अश्विन (R Ashwin) के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल काम है. बता दें कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही साफ कर चुके हैं कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के टीम में मौजूद होने से अश्विन की टीम में वापसी मुश्किल है, क्योंकि हम एक ही स्किल वाले दो खिलाड़ियों को टीम में फिट नहीं कर सकते. अश्विन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में भारत के लिए कोई लिमिटेड ओवर मुकाबला खेला था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें