परमाणु करार पर वियना में वैश्विक शक्तियों से शुरुआती बातचीत अपमानजनक: ईरान

दुबई: ईरान के सर्वोच्च नेता ने बुधवार को वियना में विश्व शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु करार को बचाने के उद्देश्य से की जा रही बातचीत के दौरान की गई शुरुआती पेशकश को खारिज कर दिया. अपने देश में एक परमाणु प्रतिष्ठान पर हुए हमले के बाद ईरानी नेता ने इसे ‘देखने लायक नहीं’ करार दिया.

ईरान ने दी है 60 फीसदी तक यूरेनियम संवर्धन की धमकी
अयातुल्ला अली खमैनी की यह टिप्पणी वियना में अनौपचारिक बातचीत के दौरान आई. प्रस्तावित औपचारिक बातचीत के दौर से पहले ईरानी नेता खमैनी ने यह टिप्पणी की. ईरान के मुख्य परमाणु संवर्धन केंद्र पर सप्ताहांत में हुए हमले से यह बातचीत पहले ही भटकती दिख रही है. संदेह किया जा रहा है कि परमाणु केंद्र पर इजराइल द्वारा हमला किया. इस हमले के जवाब में ईरान ने कहा कि वह 60 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्धन करेगा.

अपमानजनक है प्रस्ताव
ईरान में रमदान के पहले दिन के अवसर पर अपने संबोधन में खमैनी ने कहा, ‘जो पेशकश वो करते हैं वह सामान्य रूप से बेहद दंभ भरी और अपमानजनक रहती हैं जो देखे जाने लायक नहीं है.’ यह कहने के दौरान वह ईरान के वार्ताकारों के बारे में सकारात्मक रहे, उन्होंने अमेरिका की आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि समय खत्म हो सकता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें