आज की प्रमुख खबरें: PM मोदी छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, कावेरी विवाद पर आज SC सुनाएगा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछली बाकि अन्य सरकारों के मुकाबले विज्ञापन में 4 गुणा ज्यादा खर्च किया है. पिछले दिनों एक समाचार एजेंसी द्वारा दाखिए किए गए आरटीआई के जवाब में यह बात सामने आई है कि सरकार ने हर साल 70.5 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च किए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर आज पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छात्रों से बात करेंगे.10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कुछ ही सप्ताह शेष रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार को) स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे और इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे. इस संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों को संबोधित कर उन्हें परीक्षा की तैयारियों के गुर सिखाएंगे, ताकि छात्रों को तनाव से मुक्ति मिले. इस कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कहा कि ‘मैं युवा दोस्‍तों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षाओं में मुस्‍कुराहट और बिना किसी तनाव के शामिल होने की चर्चा को लेकर बेहद उत्‍सुक हूं


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें