INDvsSA: धोनी ने 27 बॉल में जड़ दी फिफ्टी, मनीष पांडे के साथ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

दोनों बल्लेबाजों का ही कमाल था कि टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 103 रन बनाए. फोटो : बीसीसीआई

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में टीम इंडिया की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तूफानी पारियों से एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. दूसरे मैच में टीम इंडिया को शुरुआत में ही तीन बड़े झटके लग गए. विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा बहुत जल्दी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारियां खेलकर न सिर्फ अपनी टीम की पारी को सम्मानजनर स्कोर तक पहुंचाया बल्कि अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए.

मनीष पांडे ने 48 गेंद में 79 रनों की पारी खेली. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 28 बॉल में 52 रनों की पारी खेलकर लंबे समय से सुस्त चले आ रहे मध्यक्रम की मजबूत बल्लेबाजी से रूबरू कराया. मनीष पांडे ने इससे पहले 33 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, वहीं धोनी ने 27 बॉल में अर्धशतक बना डाला.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें