MP में 24 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, इंदौर में अब तक 1560 पॉजिटिव

भोपाल : दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी ने मध्य प्रदेश की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. आंकड़ें कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. आज प्रदेश में 785 नए मरीज़ मिले हैं. जिसे के बाद प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब तक की सर्वाधिक 7082 पहुंच चुकी है. वहीं सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या इंदौर में हैं. जहां एक्टिव केस 1560 हैं, वहीं 1232 एक्टिव मरीज़ों के साथ दूसरे नंबर पर भोपाल है.राजधानी में आज 149 नए मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद कुल संख्या 4512 हो गई है.

रायसेन में 72 , इंदौर में 70, ग्मुरैना में 62, ग्वालियर में 49, जबलपुर में 25 , सागर में 18, नीमच में 12, खंडवा में 7, खरगौन में 10, बुरहानपुर में 5, भिंड में 3, देवास में 14, रतलाम और धार में 20-20, मंदसौर में 16, बड़वानी में 10, शिवपुरी में 9, टीकमगढ़ में 13, उज्जैन में 11, हरदा-रीवा में 10-10, छतरपुर में 14 नए मरीज़ मिले हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें