3 मिनट में बिके तीन लाख फोन, इस दिन फिर से शुरू होगी इस धांसू फोन की सेल

नई दिल्ली : चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के रेडमी नोट 5 (Redmi Note 5) और रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) की दीवानगी का आलम लोगों के बीच 22 फरवरी (गुरुवार) को देखने को मिला था. शाओमी के नए फोन चंद मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर कुछ ही दिन में इन फोन को आउट ऑफ स्टॉक दिखाया जाने लगा. इन दोनों फोन की बिक्री गुरुवार दोपहर को 12 बजे से शुरू हुई थी. कंपनी का दावा है कि इन चंद मिनटों में शाओमी ने 3 लाख यूनिट को तीन मिनट के अंदर सेल कर दिया.

रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो को कंपनी ने दो-दो वेरिंएट में लॉन्च किया था. रेडमी नोट 5 पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है. दोनों फोन को कंपनी ने भारतीय बाजार में 14 फरवरी को लॉन्च किया था. यदि आप भी 22 फरवरी की सेल में रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो को लेने से चूक गए हैं तो कंपनी की तरफ से फिर से रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो की अगली सेल भारत में 28 फरवरी (बुधवार) को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. शाओमी रेडमी नोट 5, नोट 5 प्रो की भारत में यह दूसरी सेल होगी. इसके अलावा एमआई टीवी 4 की अगली सेल भारतीय बाजार में 27 फरवरी को होगी.

रेडमी नोट 5
रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच 1080×2160 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले है. यह फोन एंड्रायड नूगा पर बेस्ड एमआईयूआई 9 पर चलता है. रेडमी नोट 5 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. नोट 5 में 12 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है. फोन को 32 GB और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन दोनों ही वेरिएंट में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है. 3 GB रैम वाले वेरिएंट की  32 GB इंटरनल स्टोरेज है.

फोन के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की 64 GB इंटरनल स्टोरेज है. रेडमी नोट 5 में 4000 mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें प्रीमियम मेटल बॉडी दी गई है और यह रेडमी नोट 4 से काफी पतला है. इसके कैमरे के बारे में कंपनी का दावा है कि इससे अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर ली जा सकेगी.

रेडमी नोट 5 प्रो
रेडमी नोट 5 प्रो को भी 5.99 इंच की 1080×2160 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले के साथ लॉन्च किया गया है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. फोन में लेटेस्ट क्रायो 260 सीपीयू दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह रेडमी नोट सीरीज का सबसे फास्ट परफॉर्मेंस वाला फोन है. इस फोन को 4 GB और 6 GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन दोनों ही वेरिएंट में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

फोन में रियर ड्युल 12 MP व 5 MP कैमरा सेटअप है. ड्युल फ्रंट कैमरा 20 MP का है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में कम लाइट में भी सेल्फी ली जा सकती है. कैमरे के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी है. इस फोन में फेसअनलॉक का फीचर भी है, जिससे फोन का लॉक चेहरे को पहचानकर खुलेगा. फोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी है. यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लू रंग में मिलेगा.

कीमत
भारतीय बाजार में रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसके अलावा 11,999 रुपये में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इसके 6 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें