G-20: क्या है जी-20, कब हुई इसकी स्थापना; भारत से पहले इन देशों में हो चुका है आयोजन

G20 Summit Timing: जी-20 समिट के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक भारत साल 2023 के जी-20 समिट की मेजबानी करेगा. जी-20 दुनिया के 20 देशों का समूह है. इसको 20 देशों के वित्त मंत्रियों, सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का ग्रुप भी कहा जाता है. भारत के पास 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 की कमान है.

कौन हैं जी-20 के सदस्य देश

इस ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, यूरोपीय संघ, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया,इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका. स्पेन परमानेंट मेहमान देश है, जिसको हर साल न्योता भेजा जाता है.

कब हुई थी जी-20 की स्थापना

साल 1999 में जी-20 की स्थापना हुई थी. इससे कुछ वक्त पहले एशिया में आर्थिक संकट था. इसके बाद जर्मनी में जी-8 देशों की मीटिंग हुई, जिसमें जी-20 का गठन किया गया. इसमें सभी ताकतवर अर्थव्यवस्था वाले 20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स को न्योता दिया गया. दरअसल ग्लोबल इकोनॉमिक मुद्दों को आपस में ही कैसे हल  किया जाए, इस संगठन का मकसद यही था. साल 2008 में जब आर्थिक मंदी आई थी, उसके बाद यह फैसला लिया गया था कि इसकी बैठक में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे.

क्यों दुनिया में अहम है जी-20?

अगर आप जी-20 की ताकत का अंदाजा लगाना ही चाहते हैं तो ऐसे समझिए कि इसके सदस्यों देशों की जीडीपी मिला दें तो यह दुनिया की 80 फीसदी जीडीपी, 75 प्रतिशत वैश्विक व्यापार और 60 प्रतिशत आबादी बैठेगी. यह संगठन जो भी फैसला लेता है, वह दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर डालता है.

अब तक कितनी बार जी-20 मीटिंग हुई हैं?

जी-20 को बने 24 साल बीत चुके हैं. लेकिन अगर आप सोचते हैं कि हर साल ही इसकी मीटिंग होती है तो यह गलत है. दो दशक से ज्यादा वक्त बीच चुका है और इनमें जी-20 की 17 बैठकें ही हुई हैं. भारत 18वां शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा.

कहां-कहां हो चुके हैं जी-20 समिट?

  • पहला जी20 समिट 14-15 नवंबर 2008 को अमेरिका के वॉशिंगटन में हुआ था. 
  • इसके बाद दूसरा समिट ब्रिटेन के लंदन में 2 अप्रैल 2009 को हुआ.
  • तीसरा जी-20 समिट साल 2009 में ही 24-25 सितंबर को अमेरिका के पिट्सबर्ग में हुआ. इस साल दो बार जी-20 देश मिले थे.
  • चौथा समिट 26-27 जून 2010 को कनाडा के टोरंटो में हुआ.
  • पांचवां समिट 11-12 नवंबर 2010 को साउथ कोरिया के सिओल में हुआ था.
  • छठा समिट 3-4 नवंबर 2011 को फ्रांस के कान्स में हुआ था.
  • 7वां समिट मैक्सिको में 18-19 जून 2012 को हुआ.
  • 8वां समिट रूस में हुआ, जिसमें 5-6 सितंबर को तमाम देश रूस में मिले थे.
  • 9वां समिट 15-16 नवंबर 2014 को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित हुआ.
  • 10वां समिट 15-16 नवंबर 2015 को तुर्की में आयोजित हुआ.
  • 11वें समिट में तमाम देश चीन में 4-5 सितंबर 2016 को मिले.
  • 12वां समिट 7-8 जुलाई 2017 को जर्मनी के हैमबर्ग में आयोजित हुआ.
  • 13वां समिट 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2018 को अर्जेंटीना में आयोजित हुआ.
  • 14वां समिट जापान में हुआ. 28-29 जून 2019 को सभी सदस्य देश ओसाका में मिले.
  • 15वां समिट 21-22 नवंबर 2020 को सऊदी अरब में हुआ. कोविड के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर समिट का आयोजन किया गया. 
  • 16वां समिट 30-31 अक्टूबर 2021 को इटली के रोम में आयोजित हुआ.
  • 17वां समिट 15-16 नवंबर 2022 को इंडोनेशिया में आयोजित हुआ.
  • 18वां समिट 9-10 सितंबर 2023 को भारत में होने वाला है.https://fe3e9e2af746263c3a2a462f0fbe2cec.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html
  • 19वां समिट का आयोजन ब्राजील साल 2024 में कर सकता है.
  • 20वें समिट का आयोजन साल 2025 में द.अफ्रीका कर सकता है. 

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें