नगीना’ से लेकर ‘चांदनी’ और ‘मिस्टर इंडिया’ तक ये हैं श्रीदेवी की 10 यादगार फिल्में

रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से हुआ श्रीदेवी का निधन.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई पहुंची थीं और यहां उनकी दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई. श्रीदेवी ने अपने करियर में 200 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्मों में काम किया था, लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी हैं जो हमेशा दर्शकों और उनके फैन्स को याद रहेगी. गौरतलब है कि उन्होंने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. यहां बताते हैं आपको श्रीदेवी की 10 यादगार फिल्में

चालबाज
यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी और यह एक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म का डायरेक्शन पंकज पराशर ने किया था और फिल्म में श्रीदेवी के साथ रजनीकांत ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में अनुपम खेर ने भी काम किया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें