Twitter पर झूठी खबरों से रहें सावधान, 70% अधिक रीट्वीट की जा रहीं हैं ऐसी खबरें

1.26 लाख खबरों का अध्‍ययन किया गया (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

आम लोगों के जीवन का हिस्‍सा बन चुकी माइक्रोब्‍लॉगिंग और न्‍यूज वेबसाइट Twitter पर झूठी खबरों का जाल तेजी से फैल रहा है. इसका अंदाजा साइंस जर्नल में प्रकाशित एक अमेरिकी शोध से लगाया जा सकता है. इसके मुताबिक Twitter पर झूठी खबरें 70 फीसद अधिक रीट्वीट की जा रही हैं. मैसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने यह दावा 1.26 लाख खबरों का अध्‍ययन करने के बाद किया है.

2006-07 के बीच का अध्‍ययन
शोधकर्ताओं ने Twitter पर 2006 से 2007 के बीच डाली गई खबरों का अध्‍ययन किया है. इसमें 1.26 लाख खबरें शामिल हैं. इन खबरों काे Twitter पर 45 लाख बार करीब 30 लाख लोगों ने ट्वीट किया था. इनमें पाया गया कि अधिकांश सामग्री महज अफवाह थी. उनका किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें