अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर बैंक अधिकारी बना 1 फीट का ये शख्स

डॉक्टरों ने राहुल के माता-पिता को बताया कि राहुल को “ऑस्ट्रो जेनेटिक इनपरफेक्टा” नाम की बीमारी है

रायसेन (विजय सिंह राठौर): कहते हैं जिनके हौसलों में उड़ान हो, जिनको कुछ कर गुजरने का जुनून, वही लोग जिंदगी में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखते हैं. ऐसा कुछ कर दिखाया है मात्र एक फीट की हाइट वाले एक इंसान ने. आपको बता दें कि जिंदगी में उसकी 300 बार हड्डियां टूटीं लेकिन हौसले कभी नहीं टूटे. वह तमाम परेशानियों के बावजूद अपने जीवन के लक्ष्य को पाने का संघर्ष करता रहा. और आखिरकार उसने अपने ही दम पर वह कर दिखाया जो एक साधारण व्यक्ति के बस की बात नहीं है. रायसेन में पदस्थ जिला शिक्षा समन्वयक अधिकारी विजय नेमा के पुत्र राहुल ने बैंकिंग की परीक्षा पास कर सेंट्रल ग्रामीण बैंक में स्केल वन अधिकारी बनकर दिखाया है. जिसे देख कर लोग अब उसके हौसले को सलाम करते हैं.

दिव्यांगों के लिए प्रेरणा है राहुल की जिंदगी
जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के (डीपीसी) जिला शिक्षा समन्वयक अधिकारी विजय नेमा के पुत्र राहुल की लंबाई सिर्फ और सिर्फ 1 फीट की है. राहुल अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. यह युवक पूरे परिवार के साथ-साथ हर उस दिव्यांग के लिए भी प्रेरणा का संदेश देता है जो अपने दिव्यांगता को अपनी मजबूरी मान कर घर बैठे हुए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें