MP: 1.25 लाख परिवारों को कल मिलेगा घर, गृह मंत्री अमित शाह और CM शिवराज कराएंगे गृह प्रवेश

भोपाल: मध्य प्रदेश के 1.25 लाख परिवारों को ‘मिशन ग्रामोदय’ के तहत कल यानि 18 मार्च को गृह प्रवेश दिलाया जाएगा. ‘मिशन ग्रामोदय’ का यह कार्यक्रम धार जिला मुख्यालय पर उदय रंजन क्लब परिसर में 18 मार्च को सुबह 11 बजे होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया और राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे.

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कुछ हितग्राहियों से बातचीत भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक सवा लाख आवासों को 1562 करोड़ रुपए कि लागत से तैयार किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान साढ़े दस हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों के अलावा ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण होगा. जिनमें  6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 2 हजार खेल के मैदान, 2 हजार शांति धाम और 634 पंचायत भवन शामिल हैं.

इससे पहले सितंबर में इतनी बड़ी संख्या में हुआ था गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में इससे पहले सितंबर में एक लाख 75 हजार लोगों को गृह प्रवेश दिलाया गया था. लेकिन उस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से शामिल हुए थे. कई हितग्राहियों से प्रधानमंत्री ने बात भी किया था. 

अबतक 18 लाख 48 हजार परिवारों को मिल चुका है लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. इसी को देखते हुए प्रदेश में भी इस योजना को लागू किया गया है. जिसके तहत अब तक 18 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को अपना घर मिल चुका है. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें