अंगूठी, 13 गायें, दिल्ली में फ्लैट… पर CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं बिहार के कई मंत्री

बिहार में मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया गया है. साल 2023 के अंतिम दिन कल मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जनता के सामने सार्वजनिक कर दिया. इससे पता चला है कि सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा कैश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास है. जी हां, नीतीश कुमार के पास नकद 22 हजार 552 रुपये हैं जबकि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी के पास 50 हजार नकदी है. तेजस्वी के पास कई बैंकों में 54 लाख से अधिक धनराशि जमा है. बिहार सरकार की वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं.

नीतीश के पास 13 गाय, दो सोने की अंगूठी

नीतीश के पास 11.32 लाख रुपये की एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार, 1.28 लाख रुपये की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी भी है. इसके अलावा 13 गायें, 10 बछड़े, एक ट्रेडमिल, एक एक्सरसाइज साइकिल और एक माइक्रोवेव ओवन भी है.

नीतीश के पास दिल्ली में फ्लैट लेकिन…

बाकी मंत्रियों का हाल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास 50,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी राजश्री के पास एक लाख रुपये नकद हैं. उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पास 98,562 रुपये नकद हैं. उनके पास करीब 3.58 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी है. इसके अलावा जिन अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है उनमें सुमित कुमार सिंह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग), सुनील कुमार (मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग), अनीता देवी (पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग), जितेन्द्र कुमार राय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग), रत्नेश सादा (एससी/एसटी कल्याण विभाग), जयंत राज (लघु जल संसाधन विभाग), जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग), मुरारी प्रसाद गौतम (पंचायती राज), शमीम अहमद (विधि विभाग), शाहनवाज (आपदा प्रबंधन), संजय कुमार झा (जल संसाधन विभाग), शीला कुमारी (परिवहन विभाग), कुमार सर्वजीत (कृषि), मदन सहनी (समाज कल्याण) आदि शामिल हैं 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें