मोहम्मद शमी को राहत, बीसीसीआई ने क्लीनचिट देते हुए शामिल किया कॉन्ट्रेक्ट में

गंभीर आरोप झेल रहे मोहम्मद शमी के लिए लंबे समय बाद राहत की खबर आई. फोटो : एएनआई

नई दिल्ली : लंबे समय से पत्नी के साथ पारिवारिक विवादों में घिरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए राहत भरी खबर आई है. पत्नी के द्वारा उन पर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों को बीसीसीआई की जांच समिति ने सही नहीं पाया है. बोर्ड ने अपनी जांच में उन्हें क्लीनचिट दे दी है. अब मोहम्मद शमी का नाम बीसीसीआई ने फिर से अपने सालाना अनुबंध में शामिल करने का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने पहले ही कहा था अगर मोहम्मद शमी इस जांच में पाक साफ निकलते हैं तो उन्हें फिर से कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया जा सकता है. इससे पहले फिक्सिंग के आरोपों के बाद मोहम्मद शमी के नाम को सालाना अनुबंध सूची से हटा दिया गया था

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब मोहम्मद शमी को बी ग्रेड में शामिल करेगा.  इसके तहत उन्हें अब 3 करोड़ रुपए मिलेंगे. पहले भी वह इसी ग्रेड में शामिल थे. लेकिन उनकी पत्नी हसीन जहां ने जैसे ही उन पर आरोपों की झड़ी लगाई, उसके बाद बीसीसीआई ने जांच होने तक उनका कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें