ईरान वीजा प्रक्रिया आसान बनाने को तैयार : हसन रूहानी

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी शुक्रवार को शहर के गोलकुंडा इलाके में स्थित कुतुब शाही शासकों के मकबरे पर भी गए. (फोटो साभार – IANS)

हैदराबाद: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए तैयार है और आशा करता है कि भारत दोनों देशों के बीच लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगा. यह कहते हुए कि भारत और ईरान कई समानताओं को साझा करते हैं, उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने का आह्वान किया.

‘ईरान भारत की जरूरत को पूरा करने में मदद के लिए तैयार’
भारत की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यहां मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए रूहानी ने कहा कि तेल और गैस के स्रोतों से समृद्ध ईरान भारत की जरूरत को पूरा करने में मदद के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, मध्य एशिया और यूरोप तक पारगमन को सुगम बनाने के लिए ईरान चाबहार बंदरगाह तक भारत की पहुंच को मंजूरी देने के लिए तैयार है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें