ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ”मैंने खुद को BJP को सौंप दिया है, अब यही मेरा परिवार है”

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया जबसे कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हैं, उन पर लगातार तंज कसा जा रहा है. कभी मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से, कभी जीतू पटवारी तो कभी दिग्विजय सिंह की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया जाता रहता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. सिंधिया ने ट्वीट किया, ”चाहे मेरे पूज्य पिताजी हों या मैं, हमने कभी भी राजनीति में छल-कपट का सहारा नहीं लिया, इसीलिए लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते हैं. मैंने खुद को पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है. अब यही मेरा परिवार है.”

इस ट्वीट के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ही मुंगावली विधानसभा में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. अपने भाषण में सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ”कमलनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. जनता को झूठे आश्वासन देकर सिर्फ और सिर्फ पैसा वसूला है. ऐसी सरकार को सड़क पर लाना हमारी जिम्मेदारी थी.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें