IPL में नई शुरुआत के लिए तैयार अजिंक्य रहाणे, अब इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल

मुंबई: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (Indian Test Cricket Team) के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया के माध्यम से आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने की संभावना पर खुशी जाहिर की है. रहाणे पिछले साल नवंबर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में आए थे.

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस साल आईपीएल पर काले बादल थे. मार्च में इसकी शुरुआत होनी थी लेकिन महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था. अब बीसीसीआई (BCCI) ने इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है. आईपीएल यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी, और शरजाह में खेला जाएगा.

रहाणे ने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी की पोज वाली एक फोटो पोस्ट की और इसके साथ लिखा है, आईपीएल में इस साल मेरे लिए नई शुरुआत. रहाणे 2011 से राजस्थान रॉयल्स में ही थे. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 106 मैच खेले हैं जिसमें से 6 मैच चैंपियंस लीग के मैच हैं. 24 मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें