शानदार तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, देखिए किन स्टॉक्स में बन रहा है पैसा ?

नई दिल्ली: भारतीय बाजारों की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई है, सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 38500 के ऊपर कारोबार करता दिखा है, निफ्टी में भी 84 अंकों की तेजी है, निफ्टी 11400 के आस पास कारोबार करता दिख रहा है. निफ्टी की शुरुआत ही 11400 के ऊपर हुई है. इसके सबसे ज्यादा तेजी बैंक निफ्टी में देखने को मिल रही है, निफ्टी बैंक 200 अंकों की तेजी है, और ये 22200 के पास कारोबार करता दिख रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी, गैस शेयरों में तेजी का रूझान है. फिलहाल निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि सेंसेक्स में भी 29 शेयर ऊपर की ओर कारोबार कर रहे हैं, सिर्फ भारती एयरटेल में हल्की गिरावट है. अब एक नजर निफ्टी के चढ़ने और गिरने वालों शेयर पर डाल लेते हैं.

निफ्टी में चढ़ने वाले
टाटा मोटर्स
कोल इंडिया
HDFC बैंक
अडानी पोर्ट्स
टेक महिंद्रा
इंडसइंड बैंक
बजाज ऑटो
हिंडाल्को
टाटा स्टील
सन फार्मा

निफ्टी में गिरने वाले
भारती एयरटेल


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें