नई दिल्ली: बेहद खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले, सेंसेक्स की शुरुआत 100 अंकों से ज्यादा से हुई, निफ्टी में भी 30 अंकों की तेजी रही, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों ही लाल निशान में आ गए. इसके बाद बाजार में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया. इस उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 38090 के आस पास ट्रेड कर रहा है, निफ्टी भी 11250 के इर्द गिर्द कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, रियल्टी, बैंक और मीडिया शेयरों में गिरावट दिख रही है, जबकि जबिक IT और फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी का माहौल है. निफ्टी में 22 शेयरों में खरीदारी है जबकि 28 शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स के 8 शेयरों में खरीदारी है बाकी 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी बैंक में कमजोरी हावी हो गई है, ये 140 अंकों की गिरावट के साथ 21200 के ऊपर टिका हुआ है.
निफ्टी में बढ़ने वाले
HCL टेक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, विप्रो, TCS, ICICI बैंक, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स, सनफार्मा
निफ्टी में गिरने वाले
अडानी पोर्ट्स, BPCL, ZEEL, GAIL, JSW स्टील, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, भारती इंफ्राटेल
बैंक में गिरावट
बंधन बैंक, RBL बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, IDFC फर्स्ट, PNB, एक्सिस बैंक, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक
ऑटो शेयरों पर लगा ब्रेक
भारत फोर्ज, टाटा मोटर्स, बॉश, TVS मोटर्स, एक्साइड, अमाराराजा बैटरी, अशोक लेलैंड, हीरो मोटोकॉर्प, M&M
रियल एस्टेट शेयरों में बिकवाली
इंडियाबुल्स रियल्टी, फीनिक्स, प्रेस्टीज, शोभा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सनटेक, ओबेरॉय रियल्टी
IT शेयरों में हल्की बढ़त
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें