मध्य प्रदेश में सर्द हुई रातें, ग्वालियर में पारा 13.9 डिग्री तक लुढ़का

ग्वालियर:मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया है. बीती रात ग्वालियर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार की रात ग्वालियर में 13.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. पिछले दो दिन में रात का पारा 1.6 डिग्री तक लुढ़का है.अगले एक-दो दिन में यहां का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. 

दीपावली के बाद 15 अक्टूबर से राज्य में अच्छी सर्दी पड़ सकती है.मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में ग्वालियर के बाद दतिया दूसरे नंबर पर है. यहां रात का पारा 14.1 डिग्री दर्ज किया गया है. 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में इसका असर दिख रहा है. प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर की तुलना में ग्वालियर में बुधवार-गुरुवार की रात सबसे ठंडी रही. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें