जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक,सस्ते हो सकते हैं प्याज के दाम

भोपाल: प्याज के बढ़ते दामों के कारण जमाखोरी और कालाबाजारी जोरो से चल रही है. जिसे रोकने के लिए सरकार ने प्याज की स्टॉक लिमिट तय कर दी है. अब थोक व्यापारी 250 क्विंटल और फुटकर व्यापारी 20 क्विंटल तक ही प्याज का स्टॉक रख सकेंगे.सरकार का ये आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.

बता दें कि हाल ही में प्याज की कीमत 80 रुपये किलो तक पहुंची थी.संभावना जताई जा रही है कि सरकार का ये आदेश प्याज की कीमतों पर लगाम लगा सकता है.

प्याज के दाम में आ सकती है कमी
आदेश के बाद अब व्यापारी प्याज बेचने से मना नहीं कर पाएंगे. कितना प्याज था, कितना आया, कितना बेचा, कितना बचा है, व्यापारी को एक-एक प्याज का हिसाब रखना होगा और सरकार को पाक्षिक रिटर्न भी देना होगा.समय-समय पर जांच की जाएगी. स्टॉक में गड़बड़ी मिलने सरकारी अफसर द्वारा कार्रवाई की जाएगी. स्टॉक लिमिट तय करने से प्याज के दाम 10 से 15 रु प्रति किलो तक कम हो सकते हैं. हालांकि ये लिमिट प्याज की खेती करने वाले किसानों पर लागू नहीं होगी.

राजधानी में प्याज की रोजाना आवक 180 मीट्रिक टन है. जिसमें से 110 मीट्रिक टन प्याज नासिक से आ रही है. बाकी प्याज रतलाम,शाजापुर,शुजालपुर आष्टा, ब्यावरा से आ रही है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें