28 में से 20 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, शिवराज ने किया भावुक ट्वीट, हनुमान के दर पहुंचे कमलनाथ

भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे हैं. 28 में से 22 सीटों के रुझाने सामने आए हैं, जिनमें से बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे हैं. शुरूआती रुझान बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं.

इसी बीच सीएम शिवराज ने एक भावुक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘प्रत्येक नागरिक के सुख दुख को ध्यान का रखते हुए प्रदेश के समृद्ध भविष्य के लिए सतत कार्य कर रहा हूं, आपका जीवन सुगम और चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान बनी रहे, इसी में मेरे जीवन की सार्थकता है. मैं अंतिम सांस तक अपने मध्य प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए कार्य करता रहूंगा.’ उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की है.

शुरूआती रुझानों में बीजेपी के प्रत्याशी और शिवराज सरकार के ज्यादातर मंत्री आगे चल रहे हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें