Dhanteras: Gold की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस साल 20 हजार रुपये करोड़ की शॉपिंग

नई दिल्लीः कोरोना काल में धनतेरस (Dhanteras 2020) के दिन देश भर में 20 हजार करोड़ रुपये का सोना (Gold) बिक गया. देशभर में इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 40 टन हुई है. पिछले साल के मुकाबले इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले साल के धनतेरस के मुकाबले इस साल 30 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है.

IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक पिछले साल जहां तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये का सोना बिका था, वहीं इस साल 20,000 करोड़ रुपये का बिका है. पिछले साल जहां करीब 30 टन सोना बिका था, वहां इस साल करीब 40 टन सोना बिका है. उन्होंने कहा कि सोने की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले क्वांटिटी में जहां 30 से 35 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं मूल्य में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

इसलिए बढ़ गई खरीदारी
कोरोना काल में सोने का भाव 56 हजार रुपये तक की ऊंचाई तक पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद कीमतों में कमी देखने को मिली थी. इस वजह से सोने की खरीदारी में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा ज्वेलर्स ने खरीदारी पर ऑफर और डिस्काउंट दिया है.

धनतेरस के दिन इतनी रही सोने की कीमत
शुक्रवार यानी 13 नवंबर को देशभर में हाजिर बाजार में 24 कैरट प्योरिटी के सोने का औसत भाव 50,849 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) रहा, जोकि एक दिन पहले भाव 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरट प्योरिटी के सोने का औसत भाव 50,645 रुपये प्रति 10 ग्राम था जोकि एक दिन पहले 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का औसत भाव 62,700 रुपये प्रति किलो था, जोकि पिछले सत्र में 62,797 रुपये प्रति किलो था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 6.42 बजे सोने का दिसंबर एक्सपायरी अनुबंध में बीते सत्र से 325 रुपये यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 50,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 974 रुपये यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 63,713 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें