10वीं पास के लिए खुशखबरीः सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 47.600 तक मिलेगा वेतन, खबर में देखिए पूरी डिटेल्स

भोपाल: भारतीय तटरक्षक बल ने कुक व स्टीवार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 10वीं पास ही आवेदन कर सकते हैं. उम्र का काइटेरिया 18 से 22 वर्ष तय किया गया है. यानी 18-22 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के10वीं की परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त हुए हों. इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को पे ग्रेड 3 से 47600 रुपए प्रतिमाह तक मिलेंगे.

आवेदन कोट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन होंगे. आप 30 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी 50 पदों के लिए निकाली गई है, जिसमें से अनारक्षित 20, ईडब्ल्यूएस 5, ओबीसी 14, एससी 8 और एसटी के 3 पद शामिल हैं. आवेदन शुल्क का कोई शुल्क नहीं लगेगा. आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

कुल पदों की संख्या 50
पद नाम – कुक और स्टीवार्ड

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 30 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 07 दिसंबर 2020

वेतनमान – 21,700 – 47,600 रुपए

क्या है भारतीय तटरक्षक बल
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. इसकी स्थापना रुस्तमजी समिति की अनुशंसा पर विशेष आर्थिक क्षेत्रों की देखभाल तथा रक्षा के लिए की गई थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें