शहडोल के जिला अस्पताल में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, 3 और की गई जान

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में 3 और बच्चों की मौत हो गई है. जिसके बाद मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है. 12 घंटे के अंदर अस्पताल में 3 बच्चों की मौत हुई है.

बुढ़ार की एक महिला के 6 महीने में जन्मे प्रीमेच्योर बच्चे की मौत.वहीं पाली से आये 7 महीने के बच्चे की मौत निमोनिया बिगड़ने से बताई जा रही है. जिसे गुरुवार की सुबह 11 बजे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था.तीसरा बच्चा डिंडोरी के एक परिवार का था.जो 1 महीने का था. बच्चे की मौत वजन कम होना बताया गया है.

जिला अस्पताल में 6 दिन के भीतर 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. इससे पहले भी 72 घंटों में 72 बच्चों ने दम तोड़ा था. पहले हुईं बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया था. प्रदेश के गृह मंत्री के निर्देश पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के साइंटिस्ट दो सदस्यीय टीम शहडोल जांच करने के लिए भेजी गई थी.

सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडे ने बताया था कि सभी बच्चों की मौत एक जैसे कारणों से हुई है. सभी में निमोनिया के लक्षण थे और सभी वेंटिलेटर पर थे.

सीएमएचओ ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजने का निर्णय भी लिया था. जिसके तहत कार्यकर्ताओं द्वारा सीजनल बीमारियों का सर्वे कर लोगों को जागरुक करने की बात कही गई थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें