भोपाल: मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 2020-21 में ग्रेजुएशन (UG) और पोस्टग्रेजुएशन (PG) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. जिन छात्रों ने संबंधित कॉलेजों में अभी तक ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) और माइग्रेशन नहीं जमा किया है, वे 19 दिसंबर तक जमा कर दें, नहीं तो उनका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा. इस संबंध में उच्च विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है.
प्रदेश के कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए इससे पहले ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) और माइग्रेशन जमा करने के लिए आखिरी तारीख 12 दिसंबर थी. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने 19 दिसंबर कर दिया है.
इसलिए बढ़ी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हो सके, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, छात्र-छात्राओं का टेम्परेचर मापने आदि निर्देशों का पालन सख्ती से कराने को कहा है. इसलिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने में समय लग रहा है. जिसकी वजह से विभाग ने वेरिफिकेशन की डेट बढ़ा दिया है.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें