चीन ने ऑस्‍ट्रेलिया की शराब पर 200% से अधिक शुल्‍क लगाया

बीजिंग: चीन (China) ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) से नाराजगी बढ़ाते हुए उसके यहां से आयातित वाइन (मदिरा) पर दो सौ प्रतिशत से भी अधिक तक का दंडात्मक शुल्क लगा दिया है. COVID-19 वायरस महामारी फैलने के कारणों की जांच की मांग का समर्थन करने और कुछ अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर चीन की कम्युनिस्ट सरकार (Communist government) ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बढ़ा रही है. चीन ने शनिवार से ऑस्‍ट्रेलियाई वाइन (Australian wine) पर 212.1% तक की दर से डंपिंग रोधी शुल्क (Anti Dumping Fee) लगा दिया है.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Commerce) ने शुक्रवार को कहा था कि चीन (China) के वाइन विनिर्माताओं के कारोबार को सस्ते आयात के कारण होने वाली क्षति से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. मंत्रालय के अनुसार, चीन के मदिरा विनिर्माताओं ने सरकार से शिकायत की थी कि ऑस्‍ट्रेलिया से सस्ते आयात के कारण उनका कारोबार बर्बाद हो रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया के वाइन का 40 प्रतिशत हिस्सा चीन खरीदता रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया सरकार (Government of Australia) ने वाइन पर सरकारी सहायता दिए जाने के आरोप को खारिज किया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें