IND vs AUS Sydney Test: राष्ट्रगान के वक्त Mohammed Siraj की आंखों से छलके आंसू,

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के करियर का ये दूसरा टेस्ट है. गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले वो काफी इमोशनल हो गए.

सिराज की आंखों में आंसू
सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान (National Anthem) शुरू हुआ तब सभी खिलाड़ियों साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी मैदान में मौजूद थे. राष्ट्रगान के दौरान ये युवा गेंदबाज भावुक हो गए और उनकी आंखे से आंसू छलक पड़े. सिराज के लिए ये कभी न भुला पाने वाला पल था.

मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को चोट लगने के बाद उनकी जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में डेब्यू करने का मौका दिया गया. सिराज ने इस मैच में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

पिता के जाने का गम
मौजूदा टूर के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ही रुकने का फैसला किया. सिराज ने अपनी मां से फोन पर बात की, उनकी मां ने कहा, ‘वही करो जो तुम्हारे पिता चाहते थे. भारत के लिए खेलो.’ अपने हर मैच के दौरान वो अपने पिता को जरूर याद करते हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें