MP Corona Live Update: 19 अप्रैल को 79 मौतें; कोरोना भगाने उज्जैन कलेक्टर ने मंदिर में चढ़ाई शराब

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते मरीजों के साथ ही कोरोना की जांच भी बढ़ने लगी, प्रदेश में हर दिन 50 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है. 19 अप्रैल को हुईं 50,942 जांचों में 12,897 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. जबकि 79 संक्रमित लोगों ने वायरस से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी. प्रदेश में इस वक्त 74,558 एक्टिव मरीज हैं.

भोपाल, इंदौर में 26 तक Lockdown
संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल समेत इंदौर, रतलाम और उज्जैन में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया. जिसे देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी कलेक्टरों ने आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया.

20 अप्रैल 2021, 12:16 बजे
300 बेड का कोविड सेंटर अब तक बंद
इंदौर शहर के सेवा कुंज हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही स्थापित कर दिया गया. नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर, ऑक्सजीन टैंक से लेकर सभी तरह की आवश्यक जरूरतों को पूरा कर लिया गया. लेकिन, सेंटर में 20 दिनों बाद भी इलाज शुरू नहीं हो सका.

विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि सेंटर में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है, जिस कारण केंद्र अब तक बंद पड़ा है, इस सिलसिले में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे. बता दें कि बीते कुछ दिनों में शिवराज सरकार में मंत्री तुलसीराम सिलावट और उषा ठाकुर हॉस्पिटल का दौरा कर चुके हैं.

20 अप्रैल 2021, 10:14 बजे
CBI ने पूर्व अधीक्षक से की पूछताछ
भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल से 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया से देर रात पूछताछ की गई. क्राइम ब्रांच को ड्रग स्टोर से एक डायरी मिली, जिसमें दुकान से जुड़े लोगों द्वारा ही इंजेक्शन की हेराफेरी की बात सामने आई. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, उम्मीद लगाई जा रही है कि CBI जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी.

20 अप्रैल 2021, 10:05 बजे
कोरोना से मुक्ति पाने उज्जैन कलेक्टर ने चढ़ाई शराब
कोरोना से छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. अब उज्जैन से जानकारी मिली कि जिला कलेक्टर आशीष सिंह संक्रमण को रोकने के लिए चौबीस खंभा माता मंदिर पहुंचे. यहां संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने महामाया और महालया माताजी को शराब पिलाकर प्रार्थना की.

20 अप्रैल 2021, 10:02 बजे
सरकारी आंकड़ों में 5 मौतें, एक हॉस्पिटल में हो गईं 11 मौतें
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भोपाल में सोमवार को संक्रमण से 5 मरीजों की जान गई. जबकि सोमवार देर रात करीब 3 बजे भोपाल के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन का दबाव कम हुआ, जिससे 11 मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली.

शहर के पीपुल्स अस्पताल से सामने आए इस मामले में प्रबंधन ने कहा कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई. यहां रोज मौतें हो रही हैं, बाकियों की तरह ही इन लोगों की भी वे बचा नहीं पाए. मृतकों के परिजन अपनी बात पर अड़े रहे उनका कहना है कि मौत ऑक्सीजन की कमी से ही हुई.

20 अप्रैल 2021, 09:21 बजे
वैक्सीनेशन पर कांग्रेस का सरकार पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को बताया गया कि 1 मई से देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगा, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी. जिस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया कि मोदी सरकार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बात मानते हुए यह फैसला लिया. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि देर से ही सही सरकार ने राहुल गांधी की बात मानी. वह बोले कि ‘एकला चलो रे’ वाली पद्धति यहां सफल नहीं होगी, सभी को साथ लेकर ही चलना होगा.

20 अप्रैल 2021, 09:13 बजे
इन जिलों में इस-इस तारीख तक कर्फ्यू
प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन ने यहां के सभी नगरीय क्षेत्रों में गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

क्र.

स्थान कब तक रहेगा कर्फ्यू
1 जबलपुर 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
2 भोपाल 26 सुबह 6 बजे तक
3 सिवनी 22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
4 उज्जैन 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
5 इंदौर 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
6 रतलाम 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
7 खरगोन 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
8 कटनी 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
9 बैतूल 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
10 छिंदवाड़ा 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
11 बड़वानी 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
12 मंडला 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
13 देवास 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
14 विदिशा 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
15 धार 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
16 ग्वालियर 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
17 टीकमगढ़ 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
18 झाबुआ 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
19 रीवा 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
20 हरदा 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
21 खंडवा 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
22 आगर 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
23 सतना 25 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
24 बुरहानपुर 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक
25 अलीराजपुर 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक

20 अप्रैल 2021, 09:12 बजे
रतलाम विधायक ने दिए 1 करोड़
रतलाम से बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए एक करोड़ दो लाख रुपए की राशि दी. वह अपने फाउंडेशन की ओर से राशि देंगे, जिससे कि मेडिकल कॉलेज मे ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्लांट स्थापित हो. उन्होंने इसके लिए संभागायुक्त से परमिशन मांगी, अनुमति मिलते ही 57 मीटर क्यूब PSA ऑक्सीजन कंसट्रेटर रतलाम मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगा. 89 लाख कीमत वाले इस कंसट्रेटर को स्थापित करने का काम दो हफ्तों में शुरू होगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें