तालिबान के डर के साए में जी रहे हिंदू और सिख कम्युनिटी के लोग नवरात्रि पर काबुल के असमाई मंदिर में कीर्तन और जगराता

काबुल. अफगानिस्तान (Afghaistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में इन दिनों नवरात्रि (Navratri 2021) की धूम है. वहां जागरण और कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है तो वहां हिंदू और सिख लोग (Hindu and Sikh Community in Afghanistan) नवरात्रि कैसे मना रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, काबुल स्थित असमाई मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कीर्तन और जागरण के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया. इसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया था. कार्यक्रम में करीब 150 लोग जुटे थे, जिसमें अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख भी शामिल थे.

इन हिंदू-सिखों ने भारत सरकार से इनको जल्द अफगानिस्तान से निकालने की अपील भी की है. इन लोगों का कहना है कि फिलहाल अफगान के आर्थिक हालात बिल्कुल अच्छे नहीं हैं. उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें