FIR रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं प्रिया वॉरियर, एक वीडियो से रातोंरात बनी थीं इंटरनेट सनसनी

नई दिल्ली: मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के एक छोटे से वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर ने अपने खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक केस को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हैं. बता दें हाल ही में उनकी फिल्म का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें प्रिया अपने खास अंदाज में नजर आई थीं.

गाने पर जताई गई थी आपत्ति
हाल ही में प्रिया प्रकाश और इस फिल्‍म के निर्माताओं के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई थी. फिल्‍म के रिलीज हुए पहले गाने में प्रयोग किए गए शब्‍दों पर आपत्ति जताई गई थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि गाने से कुछ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं. हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सैय्यद इलयास ने जी न्‍यूज से बात करते हुए कहा था कि गाने में अल्‍लाह का नाम लिया गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें