देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 रुपये लीटर के करीब

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतें तगातार तीसरे दिन बढ़ी हैं। देश में पहली बार पेट्रोल 120 और डीजल 110 के करीब पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119.05 रुपये और डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। आज शुक्रवार, 22 अक्टूबर को घरेलू तेल कंपनियों ने के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। दिल्ली में आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल भी 35 पैसे महंगा हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल अब 106.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में पेट्रोल 112.78 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है तो डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

प्रमुख शहरों में आज के रेट

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर119.05109.88
नई दिल्‍ली106.8995.62
मुंबई112.78103.63
कोलकाता107.4498.73
चेन्‍नई103.9299.92
नोएडा104.0896.26
बेंगलुरु110.61101.49
हैदराबाद111.18104.32
पटना110.44102.21
जयपुर114.11105.34
लखनऊ103.8696.07
गुरुग्राम104.4996.37
चंडीगढ़102.8895.33

स्रोत: आईओसी

राजस्थान के श्रीगंगानगर में ही दाम क्यों सबसे ज्यादा है, जबकि राजस्थान के अन्य शहरों में काफी कम रेट है। राजस्थान देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक रेट से वैट लगाता है। श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल होने का कारण ट्रांसपोर्टेशन है, ट्रांसपोर्ट के खर्चे के वजह से पेट्रोले के दाम बढ़ रहे हैं। दरअसल, पहले हनुमानगढ़ में डिपो था, जो सितंबर, 2011 में बंद हो गया है. इसके बाद से अब पेट्रोल जयपुर, जोधपुर, भरतपुर से पेट्रोल मंगाना पड़ता है और इससे ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है। इससे करीब 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं। यह पैसा कंपनी नहीं देती है, बल्कि इसे ग्राहकों से वसूला जाता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें