देश में कोरोना के 78 हजार नए मामले, 24 घंटों में टेस्टिंग ने भी बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों के बावजूद भारत (India) में कोरोना (Coronavirus) के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. रोजाना देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसने सरकार की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना के 78 हजार 761 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 948 लोगों की मौत हो गई है.

35 लाख के पार पहुंचा देश में संक्रमण का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अबतक कुल 35 लाख से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है. अब तक कुल पॉजिटिव मामले 35,42,733 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 63 हजार 498 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि राहत की बात है कि अबतक 27 लाख 13 हजार 933 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य बना महाराष्ट्र
आपको बताते चलें की महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बिगड़ हालात अभी भी काबू में नहीं आ पाए हैं. यहां लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस वक्त 1,85,467 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य बना हुआहै. इसके बाद आंध्र प्रदेश 97,681 एक्टिव केस के साथ दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है. इसके बाद कर्नाटक में अभी भी 86,465 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि दिल्ली में कुल 14,040 एक्टिव केस मौजूद हैं.

अबतक 4 करोड़ 13 लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
अगर रिकवरी रेट (Recovery Rate) की बात करें तो इसमें भी सुधार देखने का मिल रहा है. देशभर में कोरोना का रिकवरी रेट अब 76.60 प्रतिशत हो गया है. जबकि संक्रमण या पॉजिटिविटी रेट 7.46 प्रतिशत बना हुआ है. मंत्रालय ने अपने बयान में जिक्र करते हुए बताया कि कोरोना की शुरुआत से अबतक देश में 4 करोड़ 14 लाख 61 हजार 636 लोगों की कोरोना जांच (Corona Test) की गई है. जबकि बीते 24 घंटों में 10,55,027 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जो कि भारत में एक दिन में होने वाले टेस्ट में सबसे अधिक है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें