गिल या इशान, आज कौन करेगा ओपनिंग? रोहित ने दिया ये जवाब, बोले- मेरे लिए दुर्भाग्य है…

India vs Sri lanka 1st odi 2023: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में हाल ही में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचाने वाले इशान किशन को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. उनके अलावा टीम इंडिया को टी-20 में तूफानी शतक लगाकर जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव भी वनडे टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. इस बात की जानकारी कप्तान रोहित शर्मा ने दी है. श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा शुभमन गिल (नाम लिया) और श्रेयस अय्यर (संकेत दिए) को आने वाले 6 वनडे मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा. रोहित ने कहा, ‘इशान किशन और शुभमन गिल, दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए यह तय किया गया है कि गिल को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया जाए.’

गिल ही क्यों?

गिल के साथ प्लस प्वाइंट ये रही है कि उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है, ये उनके पक्ष में रहा है. उन्होंने हाल की 13 पारियों में 57 से अधिक के औसत से 687 रन बनाए हैं. गिल ने ये 687 रन 99 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

कप्तान ने कहा, ‘गिल ने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी रन बनाए हैं, इशान ने भी ऐसा किया है. मैं इशान से श्रेय नहीं लेना चाहता. उसने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, डबल सेंचुरी भी लगाई. मुझे पता है कि डबल सेंचुरी लगाने के लिए क्या करना पड़ता है, यह शानदार उपलब्धि है.’

इशान को भी मिलेंगे मौके

उन्होंने कहा, ‘बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के प्रति ईमानदार होते हुए हमें पहले इन खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका देना होगा.’ हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि इशान किशन को भी मौके मिलेंगे, क्योंकि क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम को 15 वनडे मैच खेलने हैं.

रोहित ने कहा, ‘यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इशान को नहीं खिला पाएंगे. पिछले कुछ महीनों को देखें तो गिल ने निरंतर प्रदर्शन किया है, इसलिए उसे मौका देना उचित होगा. हालांकि, इशान टीम प्लान का हिस्सा बने रहेंगे.’

रोहित ने साफ तौर पर कहा कि फॉर्म के साथ-साथ फॉर्मेट भी अहम है, इसलिए जिन खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में निरंतर प्रदर्शन किया है उन्हें मौका मिलेगा. यहां उन्होंने बिना नाम लिए श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने का संकेत दिया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें