Stock Market: नए रिकॉर्ड लेवल पर खुला बाजार, निफ्टी 20,000 के पार कर रहा ट्रेड, LT 3 फीसदी चढ़ा

Stock Market Opening, 12 September: शेयर बाजार (Share Market) में आज शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. 11 सितंबर को निफ्टी ने बाजार में पहली बार 20,000 के लेवल को पार किया था. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही बढ़त के साथ शुरू हुए हैं. सेंसेक्स 238.05 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 67,365.13 के लेवल पर है. 

रिकॉर्ड लेवल पर निफ्टी इंडेक्स 

आज निफ्टी इंडेक्स 61.50 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 20,057.85 के लेवल पर है. मंगलवार को निफ्टी की शुरुआत 20,000 के पार ही हुई है. आज निफ्टी इंडेक्स 20,110.15 के रिकॉर्ड लेवल पर ओपन हुई. 

ग्लोबल बाजारो में है तेजी
ग्लोबल मार्केट की बात करें डाओ में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. इसके अलावा नैस्डेक भी 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निक्केई 0.61 फीसदी दिख रहा है. 

LT 3 फीसदी के ऊपर कर रहा ट्रेड
आज बाजार में एलटी के शेयर 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2990 के लेवल पर टॉप गेनर बना हुआ है. इसके अलावा तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में ICICI Bank, TCS, सन फार्मा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, HDFC Bank, Wipro, टेक महिंद्रा, टाइटन समेत कई स्टॉक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 

किन स्टॉक्स में हो रही है बिकवाली?
इसके अलावा एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, मारुति, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड, रिलायंस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, एसबीआई, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, समेत कई स्टॉक्स में बिकवाली हो रही है. 

किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?
आज निफ्टी बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक सेक्टर में तेजी है. इसके अलावा आज निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट रही है. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें