बर्गर बेचे, गार्ड की नौकरी की…अब बन गए साल के पहले बिलेनियर, मिलिए निकेश अरोड़ा से, गाजियाबाद से खास रिश्ता

भारतीय मूल के सीईओ का डंका दुनियाभर की कंपनियों में बज रहा है. गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों की कमान भारतीय मूल के सीईओ संभालते हैं. इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. भारतीय मूल के टेक सीईओ निकेश अरोड़ा के नाम नई सफलता जुड़ गई है. कभी गूगल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले निकेश अरोड़ा अब दुनिया के सबसे नए और साल 2024 के सबसे पहले अरबपति बन गए हैं.  ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक निकेश अरोड़ा साल 2024 के पहले अरबपति बने हैं. साल के पहले बिलेनियर के साथ-साथ वो उन चुनिंदा टॉप टेक बिलेनियर्स में से एक हैं, जो नॉन-फाउंडर हैं.

 कौन हैं निकेश अरोड़ा 

साइबर सिक्योरिटी कंपनी पाओ अल्टो नेटवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकेश अरोड़ा का नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है.भारतीय करेंसी में देखें तो उनका नेटवर्थ करीब 1,24,97,19,00,000 रुपये पर पहुंच गया है. साल 2018 से पाओ अल्टो नेटवर्क्स की कमान संभाल रहे निकेश के पास कंपनी के शेयर्स हैं. पाओ अल्टो नेटवर्क्स के शेयरों के भाव में हुई बढ़ोतरी के बाद निकेश अरोड़ा के हिस्से की वैल्यू बढ़कर 830 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 

गूगल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी  


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें