दिल्ली का सिस्टम अपनाओ स्कूलों मेें सुरक्षा बढ़ाओ

प्रशासनिक संवाददाता ॥ भोपाल
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश के सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में दिल्ली सरकार का सिस्टम लागू करने की सलाह दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं और आने-जाने को लेकर दिल्ली सरकार की व्यवस्था आदर्श है। इंदौर में दो महीने पहले डीपीएस स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और इसमें बच्चों की मौत के बाद महाजन ने यह सुझाव सरकार को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जिस तरह के नियम स्कूलों के लिए बनाए गए हैं, वैसे ही नियम मध्यप्रदेश में भी लागू किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन चलाने वाले चालकों की मॉनीटरिंग किए जाने की जरूरत है। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि वे ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें।
उन्होंने अपने पत्र में दिल्ली के स्कूलों में वाहन चालकों के लिए बने नियमों का पूरा हवाला दिया है। मध्यप्रदेश सरकार को ताई का एक सुझाव यह भी है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नए और पुराने स्टूडेंट के लिए अलग-अलग टॉयलेट होने चाहिए। स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वाशरूम स्टूडेंट के वाशरूम से अलग होने चाहिए। उन्होंने लिखा कि स्कूल के हरेक हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है। ताई कहती हैं कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए यह भी है कि स्कूल में काम करने वाले हरेक स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाए।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें