चालबाज चीन! भारत की आंखों में धूल झोंककर डोकलाम तक बना ली नई सड़क

भारतीय चौकियों से महज 5 किलोमीटर दूर है डोकलाम में बनी नई सड़क (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  चीन ने विवादित इलाके में सड़क बनाने का काम रोक दिया था. जिससे माना जा रहा था कि गतिरोध फिलहाल खत्म हो गया है. लेकिन अब जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं उससे पता चला है कि चीन ने विवादित स्थल को छोड़ दूसरे रास्ते से दक्षिण डोकलाम तक पहुंचने के लिए सड़क बना ली है. ये सड़क भारतीय चौकियों से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर है, जो भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा है. हालांकि, इस मामले में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है.

पिछले साल हुआ था डोकलाम पर गतिरोध
पिछले साल जून में चीन के सैनिकों ने डोकलाम इलाके में सड़क बनाने का काम शुरू किया था. लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था. जिसके बाद सैन्य गतिरोध की स्थिति बन गई थी. सड़क निर्माण रोकते हुए दोनों देशों की सैनाओं के बीच भिड़ंत की तस्वीरें भी सामने आई थीं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें