B’Day Special: शाहरुख खान की ‘टीना’ से लेकर क्लास में ‘हिचकी’ तक ऐसा रहा ‘रानी’ का सफर

नई दिल्ली: बॉलीवुडआज अपना जन्मदिन मना रही हैं. रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को हुआ था. रानी मुखर्जी आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और वह हमेशा ही अपने अलग तरह के किरदार के लिए जानी जाती हैं लेकिन रानी के लिए उनके करियर की शुरुआत आसान नहीं थी. दरअसल, रानी फिल्म इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती हैं. उनका परिवार पहले से ही इस इंडस्ट्री का हिस्सा था लेकिन वह फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं. हालांकि, 1997 में उन्हें ‘राजा की आएगी बारात’ का ऑफर मिला तो उनकी मां के कहने पर वह इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं.

‘कुछ कुछ होता है’ से मिली इंडस्ट्री में पहचान
इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया जिसके बाद वह 1998 में शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आईं. इस फिल्म में रानी और शाहरुख की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म में  होने के बाद भी वह सुपरस्टार बन गईं. शाहरुख की इस फिल्म से रानी काफी मशहूर हो गईं. जिसके बाद 2004 तक वह बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक बन गईं. इस दौरान वह ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘युवा’ और ‘वीर-जारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें