सीलिंग के खिलाफ आज दिल्‍ली रहेगी बंद, रामलीला मैदान में व्‍यापारियों की महारैली

 
सीलिंग के विरोध में दिल्ली के ज्‍यादातर बाजार बंद रहेंगे और व्‍यापारी विरोध-प्रदर्शन करेंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : (बुधवार को) दिल्ली व्यापार बंद का आह्वान किया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में व्यापारियों की महारैली का भी आयोजन किया गया है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तथा व्यापारी एवं वर्कर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बंद और रैली का आह्वान किया गया है.

सीलिंग के विरोध में दिल्ली के करीब 2500 से अधिक बाजारों में लाखों दुकानों के शटर नहीं उठाए जाएंगे. इस विरोध के तहत व्‍यापारी जगह-जगह रैलियां निकालेंगे और धरने-प्रदर्शन भी करेंगे. स्थानीय प्रदर्शनों के बाद सभी व्यापारी रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर सीलिंग के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.

व्यापारियों के बच्चे स्कूल-कॉलेज भी नहीं जाएंगे
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सीलिंग के विरोध में बुधवार को व्यापारियों के बच्चे स्कूल-कॉलेज भी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सरकार को यह संदेश देना है कि यदि एक दुकान सील होती है तो इससे 20 घरों का चूल्हा प्रभावित होता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें