ट्रंप ने पेरिस जलवायु करार से बाहर निकलने के लिए भारत और चीन को दोषी ठहराया

 
ट्रंप ने पिछले साल जून में पेरिस समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की थी. (फोटो साभार – रॉयटर्स)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के अपने फैसले के लिए एक बार फिर से भारत और चीन को जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने कहा कि यह समझौता अनुचित था. इसमें अमेरिका को उन देशों के लिए कीमत चुकानी पड़ती जिन्हें इससे सबसे ज्यादा फायदा हो रहा था.

पिछले साल की थी समझौते से बाहर निकलने की घोषणा
ट्रंप ने पिछले साल जून में पेरिस समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इस समझौते से अमेरिका को अरबों डॉलर की कीमत चुकानी होगी, नौकरियां प्रभावित होंगी और तेल, गैस, कोयला और विनिर्माण उद्योग प्रभावित होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इस समझौते पर नए सिरे से वार्ता को तैयार हैं. कुछ साल के दौरान 200 के करीब देश इसमें शामिल हुए हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें