पिछले IPL में पुणे टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले स्मिथ बने राजस्थान रायल्स के कप्तान   

स्टीवन स्मिथ पिछले आईपीएल में पुणे टीम का हिस्सा थे. फोटो : बीसीसीआई

मुंबई : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रायल्स का कप्तान बनाया गया. रायल्स दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है. स्मिथ 2014 और 2015 में रायल्स का हिस्सा थे और उन्हें टीम ने रिटेन किया है. पिछले साल स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें उसे मुंबई इंडियंस ने हराया. स्मिथ ने पिछले आईपीएल सत्र में 15 मैचों में 472 रन बनाये थे.

स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित हुए शो ह्यफिर हल्ला बोल- रिटर्न ऑफ द रॉयल में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न, क्रिकेट प्रमुख जूबिन बारुचा और टीम के सह-मालिक मनोज बदाले ने यह घोषणा की.  वहीं स्मिथ ने कहा, ‘रायल्स के साथ लौटकर अच्छा लग रहा है. रायल्स की कप्तानी करना और किंग (शेन वार्न) के साथ काम करना फख्र की बात है.’ मेंटर वार्न ने कहा ,‘हम रायल्स की तरह का ही आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे. मुझे यकीन है कि यह सत्र रोमांचक होगा और हमें कामयाबी मिलेगी.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें