नाबार्ड की मध्य प्रदेश को सौगात, 23 करोड़ 81 लाख रुपये का दिया अनुदान

भोपाल: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने मध्य प्रदेश को खास सौगात दी है. नाबार्ड ने 23 करोड़ 81 लाख रुपये का अनुदान एमपी को दिया है. नाबार्ड ने किसानों और स्व-सहायता समूहों के लिए ई-शक्ति प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया है.

दरअसल, आज नाबार्ड की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें नाबार्ड के चेयरमैन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी मौजूद रहे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नाबार्ड के चेयरमैन ने कहा कि डायवर्सिफाइड खेती करने वाले 5 किसानों को नाबार्ड विशेष ऋण पैकेज देगा. नाबार्ड की योजनाओं से किसानों और स्व सहायता समूहों को खासा लाभ मिलेगा.

आपको बता दें कि NABARD यानि (नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलोपमेन्ट) देश का सबसे महत्वपूर्ण संस्थान है जो कुटीर उद्योग, लघु उद्योग और ग्राम उद्योग और अन्य ग्रामीण उद्योगों के विकास की देखभाल करता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें