Rhea Chakraborty की 20 पन्नों की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली: मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर आज (10 सितंबर) सुनवाई करेगी. ये जानकारी इनके वकील सतीश मानेशिंदे ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि 20 पन्नों की जमानत याचिका अदालत में लगाई गई है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

मंगलवार को हुई थी रिया की गिरफ्तारी
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोक्सि कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसे बुधवार को भायकुला जेल में शिफ्ट किया गया. एनसीबी ने फिल्म उद्योग में ड्रग्स कनेक्शन की जांच करने के लिए रिया चक्रवर्ती से तीन दिन तक कड़ी पूछताछ की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या कहना है एनसीबी के उप निदेशक का
एनसीबी के उप निदेशक एमए जैन ने कहा, रिया पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी)(दो), 22, 27ए, 28 और 29 के तहत ड्रग्स एंगल में उनकी कथित भूमिका के लिए आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा उसने अब तक एनसीबी को जो भी जानकारी दी, वह उसकी ‘गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त’ थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें