अमेरिकी स्टॉक मार्केट ने कर दिया है साफ, कौन बनेगा राष्ट्रपति चुनाव का विजेता!

वॉशिंगटन: अमेरिकी स्टॉक मार्केट ने साफ-साफ इशारा दे दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) में आज के मतदान के बाद कौन विजेता बनेगा. और स्टॉक मार्केट की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति के तौर पर अपने दिन पूरे कर चुके हैं और अमेरिका को एक नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है.

2016 में भी सटीक था अनुमान
अमेरिकी एस&पी स्टॉक मार्केट (S&P Stock Market) शुक्रवार को तेजी से गिरा. इसके सीधे से मायने सरकार बदलने से लगाए जाते हैं. साल 2016 में भी मार्केट ने गोता लगाया था और यही हाल 2008 में भी रहा था. 2012 में मार्केट बराबर चल रहा था, और ओबामा दूसरी बार राष्ट्रपति बने थे. लेकिन इस बार एस&पी मार्केट ने साफ साफ इशारा दे दिया है कि जो बाइडेन (Joe Biden) अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

कांटे की है टक्कर
अमेरिकी चुनाव में लोवा पोल्स में डोनाल्ड ट्रंप के पास काफी बढ़त है तो नेशनल पोल्स में जो बाइडेन बाजी मारते दिख रहे हैं. सेल्जर & कंपनी के पोल में ट्रंप 48  फीसदी वोट लेकर बाइडेन के 41% से काफी आगे हैं. हालांकि सितंबर में दोनों ही नेताओं के बीच 47% वोट पाकर मामला बराबरी पर था।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें