IND vs AUS Brisbane Test: Shardul Thakur को अपनी पहली ही गेंद में मिली धमाकेदार कामयाबी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) मैदान में खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती पलों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और फिर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मेजबान टीम को झटके दिए.

शार्दुल का पहला टेस्ट विकेट
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जब उनका पहला ओवर सौंपा गया तो उन्होंने ऐसा कमाल दिखाया जिसकी उम्मीद खुद उनको नहीं होगी. 9वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को महज 5 रन के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के हाथों कैच आउट करा दिया.

सुंदर का पहला टेस्ट कैच
अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इस फॉर्मेट में अपना पहला कैच पकड़ा. मौजूदा टूर पर सीमित ओवर की सीरीज के बाद सुंदर को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा गया था. चूंकि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कर सकते हैं, इसलिए उन्हें चोटिल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह मौका मिला है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें