IND vs ENG 2nd ODI: England के कप्तान Jos Buttler ने बताई Team India की हार की असली वजह

पुणे: टीम इंडिया (Team India) को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराने के बाद इंग्लैंड (England) के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने मैच के के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को 336 रन रोकना उनके गेंदबाजों के लिए बड़ी कामयाबी थी.

इंग्लैंड की जीत
टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. अब निर्णायक मुकाबला 28 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा.

‘भारत को रोकने में कामयाब’
बटलर ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम को उस स्कोर पर रोक सके. वो आखिरी 10 ओवर में जिस तरह से खेले उसे देख कर कहा जा सकता है कि हम बीच के ओवरों में उन्हें रोकने में कामयाब रहे.’

बेयरस्टो-स्टोक्स की शानदार साझेदारी
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (111 गेंदों पर 124) और बेन स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने अपनी तूफानी पारियां खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी कर मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया. बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए जैसन रॉय (55) के साथ 110 रन की साझेदारी की.

बटलर ने की बेयरस्टो-स्टोक्स की तारीफ

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते वक्त हमने शानदार साझेदारी की. हमारे सलामी बल्लेबाज पिछले काफी समय से हमारी मजबूती रहे है. जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ जिस तरह की साझेदारी की वह कमाल की थी.’

मोईन अली का कमाल
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने 10 ओवर में महज 47 रन देने वाले स्पिनर मोईन अली की भी तारीफ की , जिन्होंने मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा. उन्होंने कहा, ‘मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की. इस जीत से अब आखिरी मुकाबला भी रोमांचक होगा.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें