Chinese Warship: कोलंबो में है ‘चालबाज’ चीन का युद्धपोत, भारत ने जवाब में दी ये प्रतिक्रिया

FILE PHOTO: U.S. Navy guided-missile destroyer USS Chung-Hoon sails alongside the Royal Canadian Navy frigate HMCS Montreal during Surface Action Group operations as a part of exercise “Noble Wolverine" in the South China Sea May 30, 2023. U.S. Navy/Naval Air Crewman (Helicopter) 1st Class Dalton Cooper/Handout via REUTERS

Chinese Ship in Colombo: श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर एक चीनी युद्धपोत के ठहरने के एक दिन बाद, भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने सुरक्षा हितों पर असर डालने वाले किसी भी घटनाक्रम पर सावधानीपूर्वक नजर रखता है और सभी आवश्यक उपाय करता है. श्रीलंकाई नौसेना ने कहा कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना का युद्धपोत ‘हाई यांग 24 हाओ’ गुरुवार की सुबह एक औपचारिक यात्रा पर कोलंबो बंदरगाह पर पहुंचा था.

भारत की पैनी नजर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया से अपनी साप्ताहिक बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने वहां एक चीनी जहाज के होने की खबरें देखी हैं. लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं कि वह युद्धपोत है या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘इन खबरों के मद्देनजर मैं इस बात पर जोर दूंगा कि सरकार देश के सुरक्षा हितों पर असर डालने वाले किसी भी घटनाक्रम पर सावधानीपूर्वक नजर रखती है और उनकी रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है.’

श्रीलंका की नौसेना का बयान

श्रीलंकाई नौसेना ने कहा कि 129 मीटर लंबे जहाज पर 138 लोगों का दल सवार है और इसकी कमान कमांडर जिन शिन के पास है. इसने कहा कि जहाज शनिवार को द्वीपीय राष्ट्र से प्रस्थान करने वाला है.

चीनी युद्धपोत पहुंचा कोलंबो- श्रीलंकाई मीडिया

इस बीच श्रीलंका की मीडिया ने दावा किया है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के युद्धपोत HAI YANG 24 HAO गुरुवार सुबह कोलंबो के बंदरगाह पर पहुंचा. इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. आपको बताते चलें कि एक साल के भीतर ये दूसरा मौका है जब कोई चीनी युद्धपोत श्रीलंका की समुद्री सीमा के अंदर आया है.  इससे पहले 16 अगस्त 2022 को चीन का सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज युआन वांग 5 श्रीलंका के दक्षिणी हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंचा था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें