वेल्डिंग अलाउंस मांगा था 600 मंजूर हुआ केवल 300

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
सालों से वेल्डिंग अलाउंस बढ़ाने की मांग करे है कर्मचारियों को एक बार फिर से मायूसी ही हाथ लगी। भेल प्रबंधन और यूनियनों के सेंट्रल नेताओं के बीच वेल्डिंग अलाउंस को लेकर दिल्ली में सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रबंधन ने डी कैटगरी के भेल कर्मचारियों को वेल्डिंग अलाउंस के तौर पर 300 रुपए दिए जाने का प्रस्ताव दिया। इस पर कमेटी में मौजूद यूनियनों के सदस्यों और सेंट्रल नेताओं ने इतने कम अलाउंस दिए जाने का विरोध किया और कम से कम डी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए 600 रुपए प्रतिमाह की मांग की। कर्मचारियों को ज्यादा वेतन देने के मामले में एक बार पुन: बैठक का आयोजन किया जाएगा। बताया जाता है कि दिल्ली में होने वाली ज्वाइंट कमेटी की बैठक में अब इस वर्ग को राहत देने के लिए बीच का रास्ता निकाला जाएगा। फिलहाल कयासों का दौर चल रहा है। लगभग आठ सौ कर्मचारियों को एक दशक से अपने वेतन में इजाफा होने का इंतजार है।
-वेल्डिंग अलाउंस की प्रस्तावित राशि
ठ्ठ ए कैटेगरी -900 रुपए
ठ्ठ बी कैटेगरी-600 रुपए
ठ्ठ सी कैटेगरी-450 रुपए
ठ्ठ डी कैटेगरी- 300 रुपए
ज्वांइट कमेटी में लगेगी मुहर
भेल भोपाल के करीब 800 से ज्यादा कर्मचारियों को सालों से वेल्डिंग अलाउंस बढ़ाए जाने की मांग कर रहे है। इससे पहले मार्च 2007 में वेल्डिंग अलाउंस रिवाइज किया गया था। बैठक में सहमति नहीं बनने से मायूम कर्मचारियों को 22 फरवरी तक इंतजार करना होगा। इस दिन कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर दिल्ली में वेज रिवीजन की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें यूनियन के सेंट्रल लीडर और दिल्ली कारपोरेट के अधिकारी शामिल होंगे। ऐसे में कर्मचारियों का वेल्डिंग अलाउंस कितना बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जा सकता।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें